देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की लड़ाई को जीतने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इस कड़ी में न केवल अधिकारी वर्ग, उद्योगपति, समाजसेवी, व्यापारी बल्कि विभिन्न समाज से जुड़े लोग भी सीएम राहत कोष में राशि जमा करवा कर सरकार को ताकत देने का काम कर रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में सहयोग के लिए शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 23 लाख रूपये की राशि दी है. जिसमें एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य द्वारा 3 लाख रुपये, डोलमा फोड्रांग द्वारा 3 लाख रुपये, न्गोर पाल एवाम चोडान द्वारा 3 लाख रुपये, शाक्य कॉलेज द्वारा 3 लाख रुपये, द ग्रेट शाक्य मोनलाम फाउंडेशन द्वारा 5 लाख रुपये, शाक्य ननरी द्वारा 3 लाख रुपये और शाक्य सेंटर द्वारा 3 लाख रुपये का अंशदान किया है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन ने तोड़ दी किसानों की कमर, हरदा ने भी गन्ना किसानों को लेकर जताई चिंता