उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग' में इन्होंने की सहभागिता, सीएम को चेक भेंट कर निभाई जिम्मेदारी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. वहीं कोरोना से लड़ने लिए धन की कोई कमी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी मदद कर रहे हैं.

Dehradun
कोरोना से लड़ाई में हर समाज बन रहा सहभागी, सीएम को चेक भेंट कर निभाई जिम्मेदारी

By

Published : Apr 8, 2020, 6:07 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की लड़ाई को जीतने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इस कड़ी में न केवल अधिकारी वर्ग, उद्योगपति, समाजसेवी, व्यापारी बल्कि विभिन्न समाज से जुड़े लोग भी सीएम राहत कोष में राशि जमा करवा कर सरकार को ताकत देने का काम कर रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में सहयोग के लिए शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 23 लाख रूपये की राशि दी है. जिसमें एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य द्वारा 3 लाख रुपये, डोलमा फोड्रांग द्वारा 3 लाख रुपये, न्गोर पाल एवाम चोडान द्वारा 3 लाख रुपये, शाक्य कॉलेज द्वारा 3 लाख रुपये, द ग्रेट शाक्य मोनलाम फाउंडेशन द्वारा 5 लाख रुपये, शाक्य ननरी द्वारा 3 लाख रुपये और शाक्य सेंटर द्वारा 3 लाख रुपये का अंशदान किया है.

मैडम रजनी रावत ने दान किए 11 लाख रुपये.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन ने तोड़ दी किसानों की कमर, हरदा ने भी गन्ना किसानों को लेकर जताई चिंता

किन्नर समाज भी आया आगे

कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष में किन्नर नेता रजनी रावत ने 11 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा. जिला उपाध्यक्ष, जिला पंचायत देहरादून वीर सिंह चौहान ने 25 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. डायरेक्टर परियोजना यूजेवीएनएल सुरेश चंद्र बलूनी तथा डायरेक्टर फाइनेंस यूजेवीएनएल सुधाकर बडोनी ने 51-51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. डॉ तृप्ति बहुगुणा स्वास्थ्य निदेशक, स्वास्थ्य निदेशालय देहरादून ने 51 हजार रुपये, एसोसिएशन ऑफ फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स सिडकुल, रानीपुर, हरिद्वार ने भी 7 लाख 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details