उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का उत्तराखंड दौरा, CM धामी ने की मुलाकात, टिहरी में करेंगे प्रवास - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड पर जौलीग्रांट पहुंचे. जहां सीएम धामी ने उनेस गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान धामी ने केंद्रीय मंत्री जोशी से विभिन्न मुद्दों और समसामयिक विषयों पर बातचीत की. जिसके बाद प्रह्लाद जोशी अपने तय कार्यक्रम के तहत टिहरी के लिए रवाना हो गए.

उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी.
उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी.

By

Published : Jun 12, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 9:27 PM IST

देहरादून: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी अपने दो दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे. इससे पहले प्रह्लाद जोशी दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर जौलीग्रांट गेस्ट हाउस में धामी ने केंद्रीय मंत्री जोशी से विभिन्न मुद्दों और समसामयिक विषयों पर बातचीत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित रहे.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत टिहरी गढ़वाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंबा स्थित राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी के स्मारक में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चोपड़ीयाल गांव चंबा पहुंचकर वेलनेस और हेल्थ सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कक्ष, प्रसुति कक्ष और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाओं के न होने का कारण हेल्थ का ढांचा और डॉक्टरों का ना होना है. पहले साल में 50 हजार डॉक्टर बनते थे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद साल में लगभग 90 हजार डॉक्टर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में एक लाख 50 से अधिक डॉक्टर आएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिस पर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से उत्तराखंड के दो जवान 2 हफ्ते से लापता, खोजबीन में जुटी सेना

प्रह्लाद जोशी ने कहा मरीजों की छोटी-छोटी बीमारियों की जांच समय से नहीं की जाती हैं, लोगों को जागरूक करने के लिए और बीमारियों के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू किए गए हैं. सेंटर में गर्भवती महिलाओं के पोषण का ध्यान रखा जाना चाहिए. घर में डिलीवरी बंद होनी चाहिए. प्रधानमंत्री की सोच और उनके आग्रह पर ही स्वास्थ्य सुविधाओं को देखने और कमियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से ठीक करवाने को वह यहां पर आए हैं.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अटल आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हेल्थ कार्ड से वंचित न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम चलाकर एक अभियान और आंदोलन के रूप में कार्य कर शत प्रतिशत योगदान देना होगा. तभी हर परिवार को अटल आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और इस वजह से उन्होंने केंद्र के अधिकांश मत्रियों को देश के विभिन्न जनपदों का दौरा कर वहां के समस्याओं का निदान करेंगे. इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की. विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने कहा राज्य सरकार द्वारा 250 स्वास्थ्य संबंधी जांचें फ्री की जा रही है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details