देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक देहरादून आईएसबीटी पहुंच गए. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी पर कई खामियां देखीं. जिनको लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक हफ्ते में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हुईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती हैं, तो वो तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ऑफिस को अवगत कराएं.