उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

... जब एकाएक देहरादून ISBT पहुंच गए CM धामी, अफसरों के छूटे पसीने - Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached Dehradun ISBT

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अचानक देहरादून आईएसबीटी पहुंच गए. उन्होंने औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम को अपने बीच पाकर अफसरों के पसीने छूट गए.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Sep 23, 2021, 1:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक देहरादून आईएसबीटी पहुंच गए. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी पर कई खामियां देखीं. जिनको लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक हफ्ते में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हुईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती हैं, तो वो तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ऑफिस को अवगत कराएं.

सीएम धामी देहरादून आईएसबीटी पहुंचे.

पढ़ें:हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ

आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी लगातार कभी दून अस्पताल, कभी आरटीओ तो कभी सचिवालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह कहीं भी कभी भी पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं. इसलिए तमाम सरकारी दफ्तर अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details