देहरादून:उत्तराखंड राज्य दिन प्रतिदिन भर्ती घोटाला राज्य बनता जा रहा है. पहले यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद तमाम भर्ती परीक्षा परीक्षाओं को संपन्न करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई थी. लेकिन लोक सेवा आयोग में भी भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से संपन्न कराए गए लेखपाल पटवारी पेपर लीक की जांच की जा रही है. वहीं, एई और जेई की परीक्षा की भी जांच के आदेश दिए जा चुके हैं.
Recruitment Scam: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए AE और JE परीक्षा की जांच के आदेश - AE and JE exam
उत्तराखंड भर्ती घोटालों का प्रदेश बनता जा रहा है. अब AE और JE की परीक्षा में भी गड़बड़ी की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए लेखपाल पटवारी भर्ती के बाद अब AE और JE की परीक्षा की भी जांच करने के आदेश दे दिए हैं. सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि इस मामले में उनके पास शिकायत आई थी. जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. सीएम धामी के अनुसार आगामी कैबिनेट में हमारी सरकार सख्त नकल विरोधी क़ानून लाने जा रही है. सीएम के अनुसार हमारी कोशिश है कि एक बार पूरी सफाई हो जाए, जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-Daroga Recruitment Scam: 50 से ज्यादा दारोगा विजिलेंस की रडार पर, टॉपरों की विशेष जांच
दरअसल, उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर उत्तराखंड सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिन भी भर्ती में घोटालों की शिकायत प्राप्त होगी, उन सभी घोटालों का सफाया किया जाएगा. बावजूद इसके भर्ती घोटाले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वर्तमान स्थिति यह है कि लेखपाल और पटवारी भर्ती मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. वहीं, दूसरी ओर एई और जेई की परीक्षा में हुए भर्ती घोटाले की भी शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.