उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPS अधिकारियों के साथ CM धामी की बैठक, लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा - police recruitment in uttarakhand

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज शाम पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा हुई.

CM Dhami meeting with police department
CM Dhami meeting with police department

By

Published : Jul 5, 2021, 2:45 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:24 PM IST

देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ बीजापुर गेस्ट हाउस में मीटिंग की. बैठक में सीएम धामी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया. इस दौरान पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी सीएम को कई योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया.

पढ़ें- CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

ग्रेड पे को लेकर सीएम ने बनाई उपसमिति

बता दें, इससे पहले रविवार शाम हुई धामी कैबिनेट की पहली बैठक में ग्रेड-पे को लेकर अहम फैसला लिया गया है. पुलिसकर्मियों के ग्रेड वेतन और नियमावली का परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट उपसमिति का गठन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में किया जाएगा, इसके सदस्य डॉ. धन सिंह रावत और रेखा आर्य होंगे.

उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग इकाइयों में साढ़े तीन हजार से अधिक रिक्त पदों में नई भर्तियां कराने का खाका पहले से तैयार है. बीती मई माह में नई भर्तियों को कराने पर पहले से तैयारियां थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते भर्ती प्रक्रिया लंबित चल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुलिस जवानों की नई भर्तियों को लेकर भी निर्देश दे सकते हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details