देहरादून: देशभर में आज दीपावली (Diwali) की धूम है. त्योहार को लेकर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल है. सभी लोग एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम धामी ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि-सिद्धि की कामना की.
इस दौरान सीएम धामी ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात करने की बात कही. सीएम धामी ने कहा इससे स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें. जिससे स्थानीय लोगों को लोभ हो. सीएम धामी ने कहा सभी को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति में सभी अपना योगदान करें.
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा 'नमस्तेऽस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते, शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मी नमोऽस्तुते. आप समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी एवं प्रभु श्री गणेश के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि-सिद्धि का वास हो ऐसी कामना है.
पढे़ं-सीएम धामी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीपावली, राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं
बता दें आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान अनाथ और निराश्रित बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन अनाथ बच्चों के साथ काफी समय गुजारा. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बच्चों का अच्छी तरह से पालन-पोषण हो रहा है. वे प्रार्थना करते हैं कि ये बच्चे अपने जीवन में अच्छे से विकास करें और हम भविष्य में उनकी मदद कर सकें. मैं उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.