उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन राज्यों में BJP की प्रचंड जीत, गदगद हुए सीएम धामी, परिवारवाद पर कसा तंज - राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023

assembly election results 2023 देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के लिए सुखद हैं. तीन राज्यों में भाजपा ने भारी बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता इख्तियार कर लिया है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की नीति और गुड गवर्नेंस को जीत की वजह बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:52 PM IST

चुनावी रुझानों में तीन राज्यों में BJP को बढ़त

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के चार राज्यों में आए चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर जीत का सेहरा बांधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में तीन राज्यों की जीत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले के संकेत हैं. इस जीत ने यह तय कर दिया है कि देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है.

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीन राज्यों में तो भाजपा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. साथ ही चौथा राज्य तेलंगाना में भी अपना मत प्रतिशत बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि देश के हर कोने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां जनता को भा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह इन विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. उससे यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की नीति, उनके सुशासन और गुड गवर्नेंस को जनता ने स्वीकार किया है, जबकि पुष्टिकरण और परिवारवाद जो देश की आजादी के बाद से ही देश में कुछ दलों द्वारा चलाया गया है, उनकी जनता ने इन राज्यों से विदाई की है.

ये भी पढ़ें:चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, नतीजों पर टिकीं सभी की निगाहें

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर:बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसके आज परिणाम आ रहे हैं. जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें:तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 : बीआरएस vs कांग्रेस vs भाजपा

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details