देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान वहां पर चल रहे निर्माण के निरीक्षण के अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत की. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
क्रिकेट खेलते सीएम धामी को लगी थी चोट: बताया जा रहा है कि बीते दिन क्रिकेट खेलने समय सीएम के हाथ में चोट लग गई थी और उंगली में फ्रैक्चर की बात कही जा रही है. जिसे दिखाने ही सीएम धामी दून हॉस्पिटल पहुंचे थे. डॉक्टरों द्वारा मुख्यमंत्री के हाथ पर प्लास्टर किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद थे.
दून अस्पताल पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी. सीएम ने निर्माण कार्य देखा: CM पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. अस्पताल प्रशासन से कार्य पूरा होने को लेकर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने जल्द से जल्द नई ओपीडी बिल्डिंग में चल रहे काम को पूरा करने के निर्देश दिए.
सीएम धामी का दून अस्पताल में छापा पढ़ें-यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति बंटवारा: कांग्रेस बोली- बड़े भाई यूपी ने छोटे भाई उत्तराखंड को लूट लिया
साथ ही सीएम धामी ने ओपीडी के लिए पहुंचे मरीजों से भी बातचीत की. दून अस्पताल में ओपीडी के अलावा तमाम तरह की व्यवस्थाओं का भी सीएम ने निरीक्षण किया. वहीं ओपीडी में कुछ लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने उनका फीडबैक भी लिया. डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर लोगों से बातचीत की. वहीं अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि किसी भी तरह से डॉक्टरों की कमी नहीं होनी चाहिए.