उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत को 73 साल बाद थॉमस कप जीताकर लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा है. लक्ष्य ने बचपन से ही बैडमिंटन के लिए जो मेहनत की वह मेहनत आज सार्थक हो रही है.

Chief Minister Pushkar Singh Dham
मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को किया सम्मानित.

By

Published : May 24, 2022, 10:23 PM IST

देहरादून: 73 साल बाद थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है. ऐसे में आज बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के सम्मान में देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को सम्मनित किया और उन्हें जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'नई खेल नीति' लेकर आई है, जिसके जरिए राज्य के खिलाड़ियों को सहयोग मिलेगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत को 73 साल बाद थॉमस कप जीताकर लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा है. लक्ष्य ने बचपन से ही बैडमिंटन के लिए जो मेहनत की वह मेहनत आज सार्थक हो रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं लक्ष्य सेन ने पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है.

पढ़ें-बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

वहीं, दूसरी ओर स्लोवेनिया में भारत की राजदूत नम्रता एस कुमार और ताजिकिस्तान में भारत के राजदूत विराज सिंह ने आज सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details