देहरादून: 73 साल बाद थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है. ऐसे में आज बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के सम्मान में देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को सम्मनित किया और उन्हें जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'नई खेल नीति' लेकर आई है, जिसके जरिए राज्य के खिलाड़ियों को सहयोग मिलेगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत को 73 साल बाद थॉमस कप जीताकर लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा है. लक्ष्य ने बचपन से ही बैडमिंटन के लिए जो मेहनत की वह मेहनत आज सार्थक हो रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं लक्ष्य सेन ने पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है.