उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

90 साल के हुए पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी, CM समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई - भुवन चंद्र खंडूड़ी का जन्मदिन

CM Dhami reached Bhuvan Chandra Khanduri house in Dehradun पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी आज 90 साल के हो चुके हैं. सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना भी की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 7:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद्र खंडूड़ी का आज जन्मदिन है. आज पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी 90 साल के हो गये हैं. बीसी खंडूड़ी के जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड के सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीसी खंडूड़ी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की है.

सीएम धामी ने घर पहुंचकर भुवन चंद्र खंडूड़ी को दी बधाई:पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके घर पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. सीएम ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को बाबा केदार दीर्घायु प्रदान करें.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीर्घ आयु की कामना:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सुशासन से जनता के बीच अलग पहचान बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. माँ धारी देवी आपको सदा स्वस्थ रखें, सुदीर्घ आपका जीवन रहे ऐसी मैं कामना करता हूँ.

ये भी पढ़ें:स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने CM धामी से की मुलाकात, कोटद्वार में आपदा नुकसान के लिए मांगा राहत पैकेज

भुवन चंद्र खंडूड़ी 2 बार बने मुख्यमंत्री:इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास पर जाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि भुवन चंद्र खंडूड़ी का राजनैतिक जीवन सभी राजनेताओं के लिए अनुकरणीय है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री के रूप में 2 बार शपथ ली है. इससे पहले वह केन्द्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सीएम आवास पर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details