उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने कांवड़ यात्रा के सफल संचालन का किया दावा, शिव भक्तों के भव्य स्वागत के लिए हरिद्वार तैयार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के सफल संचालन का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मॉनसून को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, देहरादून एसएसपी ने बताया कि यात्रा में धारदार हथियार लाने पर पाबंदी लगाई गई है.

Kanwar Yatra 2022
कांवड़ यात्रा 2022

By

Published : Jul 12, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 5:12 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है. सूबे में मॉनसून आने के बाद भले ही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है, लेकिन अब सबसे बड़ी चुनौती सरकार और प्रशासन के सामने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022 in Uttarakhand) की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं. मॉनसून को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम धामी ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम में पुलिस के साथ-साथ गृह विभाग को भी लगाया गया है. इसके अलावा साफ-सफाई, शौचालय, पार्किंग व स्वास्थ्य सेवा की भी व्यवस्था की गई है. सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि आगमन पर शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया जाएगा.

कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः CM धामी

CS संधू कल करेंगे बैठकः कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू द्वारा उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ सचिवालय में बुलाई बैठक किसी कारणवश रद्द हो गई है. सीएस संधू अब 13 जुलाई को बैठक करेंगे. बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर फाइनल लुक आउट किया जाएगा. सीएम संधू द्वारा बुलाई गई बैठक में उत्तराखंड के तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि आगामी 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है. इस यात्रा में चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव बातचीत करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि कांवड़ यात्रा में करीब 4 करोड़ कांवड़ यात्री उत्तराखंड आ सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ कुछ बंदिशों को लेकर भी मुख्य सचिव दिशा निर्देश दे सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2022: इन 12 दिन में हरिद्वार में होती है कुंभ से ज्यादा भीड़, भोले भक्त भरते हैं गंगाजल

ऋषिकेश में एसएसपी की बैठकः 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में जिले के पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी ने इंद्रमणि बडोनी चौक के नजदीक एक वेडिंग प्वाइंट में बैठक की. बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने स्थानीय व्यापारियों और वाहन यूनियन से यात्रा के इंतजामों को बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव मांगे. साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था मुकम्मल रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा की पुलिस स्थिति के अनुसार अलग अलग प्लान पर काम करेगी.

यात्रा में धारदार हथियार लाने पर पाबंदी

एसएसपी ने बताया कि यात्रा में ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए कई तरह के प्लान बनाए गए हैं. इनमें कम भीड़ से लेकर ज्यादा आमद को लेकर अलग-अलग यातायात व्यवस्था का खाका पहले से ही तैयार है. ऋषिकेश क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर किसी भी तरह की बदइंतजामी न हो, इसके लिए एक उपनिरीक्षक को पार्किंग प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों की तैनाती भी पार्किंग में की जाएगी.

एसएसपी ने बताया कि यात्रा में धारदार हथियार लाने पर पाबंदी है. बावजूद, किसी श्रद्धालु के पास प्रतिबंधित हथियार मिला, तो उसे तत्काल जब्त किया जाएगा. आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों के आवागमन को सुचारु रखने के लिए भी खास इंतजाम किए हैं. सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों और वाहन यूनियन के सदस्यों से संवाद स्थापित करने को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश भी मातहत अधिकारियों को दिए हैं. शहर में खाद्य और अन्य सामग्री की सप्लाई से जुड़े मालवाहक वाहन को रात 10 से सुबह 10 बजे तक शहर में प्रवेश की इजाजत होगी. पुलिस इस दफा की यात्रा सुरक्षा, सुविधा और समन्वय के तहत संपन्न कराएगी.

Last Updated : Jul 13, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details