उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये - लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे. इस दौरान सीएम धामी ने दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने की अपील की.

Etv Bharat
लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी

By

Published : Oct 22, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:31 PM IST

देहरादून: दीपावली से ठीक पहले सीएम धामी ने आज वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local message) का संदेश दिया. सीएम धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दिवाली से पहले खटीमा में एक स्थानीय कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे. वैसे सीएम धामी अक्सर अपने कार्यक्रमों में वोकल फॉर लोकल का संदेश देते दिखाई देते हैं. वे हमेशा ही उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांडिग कर उन्हें एक अच्छा बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहते हैं.

खटीमा में सीएम धामी ने कहा मिट्टी से बने दीयों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत करता है. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के महाअभियान को बढ़ावा देता छोटा सा सहयोग बताया. इस अवसर पर उन्होंने सभी से इस दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने की अपील की.

लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी

पढे़ं-द्रोण सागर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, CM धामी ने की शिरकत

बता दें कल ही पीएम मोदी ने माणा गांव से 'वोकल फॉर लोकल' की बात कही थी. वोकल फॉर लोकल पहल के हिस्से के रूप में, पीएम मोदी ने उत्तराखंड की अपनी यात्रा के दौरान लोगों, विशेष रूप से पर्यटकों से स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों की खरीद पर पैसा खर्च करने की अपील की थी. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि आप जिस भी स्थान की यात्रा पर जाएं, वहां से एक स्थानीय उत्पाद की खरीदारी जरूर करें. इससे भारत की ग्रामीण आर्थिकी को बल मिलेगा.

क्या होता है वोकल फॉर लोकल:वोकल फॉर लोकल का मतलब स्थानीय उत्पादों को प्रयोग करने से है. इसके लिए हमें स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करना होगा. इन लोकल उत्पादों को गर्व से प्रचार करना होगा. Vocal for Local भारत के 'मेक इन इंडिया' की थीम को स्पष्ट करती है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने लोकल फॉर वोकल का नारा दिया. लोकल फॉर वोकल (Local for Vocal) के जरिए पीएम मोदी ने देश की जनता को देश में बनें उत्पादों को खरीदने के लिए और देश में ही उत्पादों का निर्माण करने का संदेश दिया.

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details