उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनराशि की स्वीकृत

CM official YouTube channel got silver button मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन मिल गया है. साथ ही सीएम ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 10:50 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन दिया गया है. सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का प्रमाण पत्र भेंट किया है. इसके अलावा सीएम ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान- प्रदान के साथ ही प्रचार- प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है. सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुंचाया जाए. इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है. सभी विभाग जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुंचाने के लिए पारंपरिक प्रचार के तरीकों के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी उपयोग करें.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’’ अंतर्गत 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. यह धनराशि निदेशक अल्प संख्यक कल्याण विभाग को उपलब्ध कराई गई है. साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पिथौरागढ़ के अंतर्गत आने वाली आंतरिक सड़कों की मरम्मत के लिए इस वित्तीय वर्ष हेतु 1 करोड़ की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति दी गई है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में विर्थी फॉल से खलिया टॉप, होकरा बालचंड कुंड, खलिया से हीरामणि, दालीगाड से थाला और सैणराथी से थाला तक ट्रैकिंग रूट के निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष हेतु 1 करोड़ की राशि स्वीकृति की है. खडकोट स्थित आवासीय बस्ती के समीप निकासी नाली और पिथौरागड़ चंडाक और जीजीआईसी खडकोट आंतरिक मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य किये जाने हेतु 93 लाख 27 हजार की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

उत्तरकाशी की नगर पंचायत पुरोला अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 5 और 6 के आंतरिक मार्गों में कराए गये निर्माण कार्यों हेतु 56 लाख 68 हजार, हरिद्वार के रानीपुर अंतर्गत आने वाली नगर पालिका शिवाालिकनगर के नवोदय नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण हेतु 23 लाख 32 हजार और नेहरू नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण हेतु 23 लाख 34 हजार की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.इसके अलावा सीएम ने जनपद पौड़ी गढवाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) सिम्मलचौड में महिला नशा मुक्ति केन्द्र की मरम्मत कार्य हेतु 60 लाख 14 हजार की धनराशि की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

मुख्यमंत्री धामी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र, बागेश्वर के हरज्यू मंदिर दफौट, नीलेश्वर मंदिर और चंडिका देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु इस वित्तीय वर्ष के लिए 1 करोड़ रुपये, पौड़ी के चौबट्टाखाल अंतर्गत आने वाले सतपुली के निकट दंगलेश्वर महादेव मंदिर के स्नानागार और मंदिर के स्तरीय विकास हेतु 88.17 लाख रुपये, जसपुर के ग्राम हल्दूवासाहू में हिडिम्बा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 82.67 लाख रुपये, देहरादून के क्लेमेंटाउन स्थित रघुनाथ मंदिर गुरूद्वारा कॉलोनी, क्लेमेंटाउन देहरादून में सभागार और कक्ष बनाने के लिए 50.00 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Global Investors Summit 2023: दुबई में सीएम धामी ने 5450 करोड़ के निवेश का किया MoU साइन

मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र चंपावत के पौराणिक लधौनधूरा मेला स्थल का सौंदर्यीकरण हेतु 73.30 लाख रुपये, कोटद्वार के कौड़िया, सिद्धबली मंदिर, चिल्लरखाल, पाखरौं के सौंदर्यीकरण हेतु 48.51 लाख रुपये, पिथौरागढ़ के धारचूला़ में पंचकोटी देव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 30.00 लाख रुपये, बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अलखनाथ मंदिर, किलपारा और बज्येंण मंदिर, ढ़ाई ईजर के सौंदर्यीकरण हेतु कुल 85 लाख रुपये इस वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:इन्वेस्टर्स समिट 2023: तीन दिवसीय दौरे पर UAE पहुंचे CM धामी, दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details