देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने जनता मिलन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो. उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों. इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है.
सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगभग 24 हजार सरकारी विभागों में उपलब्ध पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. युवाओं को समूह ‘ग’ की परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क को माफ किया गया है. युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैंपों का आयोजन का फार्म जमा करने और उनकी स्वीकृति प्रक्रिया की कार्रवाई पूर्ण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. युवाओं की मनोस्थिति से वे परिचित हैं.