उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने 'युवा संवाद कार्यक्रम' को किया संबोधित, बोले- रोजगार सरकार की प्राथमिकता

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने जनता मिलन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami

By

Published : Sep 17, 2021, 8:22 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने जनता मिलन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो. उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों. इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है.

सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगभग 24 हजार सरकारी विभागों में उपलब्ध पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. युवाओं को समूह ‘ग’ की परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क को माफ किया गया है. युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैंपों का आयोजन का फार्म जमा करने और उनकी स्वीकृति प्रक्रिया की कार्रवाई पूर्ण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. युवाओं की मनोस्थिति से वे परिचित हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण प्रभावित हुए पर्यटन आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार से जुड़े लोगों के लिए राहत पैकेज स्वीकार किया गया है. उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढे, देश के अग्रणी राज्यों में हमारे राज्य का नाम हो इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं. जनसेवा का हमारा भाव है. उत्तराखंड का समग्र विकास ही हमारा ध्येय है. सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि का मंत्र लेकर हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. राज्यहित में जो भी अच्छा होगा वह हम करेंगे.

पढ़ें:CM धामी और चुनाव प्रभारी से मिलने का इंतजार करते रहे विधायक और मेयर

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा रखे गए सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य हित में जो भी उपयोगी सुझाव होंगे उन पर बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को भी राज्य हित में बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details