देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोविड- 19 से बचाव के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलेवार अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही सीएम ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिये.
31 जुलाई तक व्यवस्थायें हों सुनिश्चित: मुख्यमंत्री ने जनपदों के अस्पतालों में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड तथा बच्चों के लिये पृथक से ऑक्सीजन व आईसीयू बेडों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा सभी जिलाधिकारी 31 जुलाई तक इससे सम्बन्धित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा जहां भी इसके लिये चिकित्सकों या अपेक्षित धनराशि की जरूरत होगी उसकी व्यवस्था की जायेगी.
पढ़ें-पुलिस ग्रेड पे मामलाः DGP और मंत्री सुबोध के बीच हुई वार्ता, जल्द हो सकता है फैसला!
सावधानी व सतर्कता जरूरी: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोविड से बचाव में टेस्टिंग तथा टीकाकरण दोनों ही बेहद जरूरी हैं. मुख्यमंत्री ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. सीएम ने कहा पिछले कुछ समय में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है, परंतु अभी भी पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी जिला अस्पतालों, सीएससी, पीएससी में पर्याप्त ऑक्सीजन, आक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर तथा बच्चों के अलग से वार्ड बनाये जाने को कहा.