उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के कंधों से विभागों का भार होगा कम, 4 मंत्रियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चार मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

chief-minister-pushkar-dhami-can-give-big-responsibility-to-four-ministers
चार मंत्रियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

By

Published : Jul 4, 2021, 10:47 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही मंत्रियों को पोर्टफोलियो बांट देंगे. खास बात यह है कि इस बार मुख्यमंत्री अपने कंधों से विभागों का कुछ भार कम कर सकते हैं. यानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्रियों में चार मंत्रियों के पोर्टफोलियो को बढ़ा सकते हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अब पोर्टफोलियो बांटना एक बड़ी जिम्मेदारी है. खास बात यह है कि इस बार सभी 11 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया है. ऐसे में राज्यमंत्री से कैबिनेट में आए मंत्रियों के विभागों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. यही नहीं हरक सिंह रावत और बिशन सिंह चुफाल का कद और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

खास बात यह है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में अधिकतर बड़े विभाग उन्होने अपने पास रखे थे. तीरथ सरकार में भी इसी तरह बड़े विभागों को मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा था. मगर अब अब पुष्कर सिंह धामी बेहतर परफॉर्मेंस और नाराजगी को दूर करने के लिए बड़े विभागों को मंत्रियों को दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details