देहरादून: उत्तराखंड में शहरी जिलों के ट्रैफिक को लेकर हमेशा से ही परेशानियां काफी ज्यादा रही हैं. खास तौर पर राजधानी देहरादून में ट्रैफिक के बिगड़ते हालातों को पुलिस कभी सुधार नहीं पाई है. एसएसपी के रूप में केवल खुराना ने इसमें बेहतर काम किया था. लेकिन उसके बाद राजधानी में ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल से बाहर ही रहा है.
ट्रैफिक को लेकर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस महानिदेशक से बात की. जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी फ्लीट के गुजरने के दौरान बेवजह लोगों को परेशान न करने से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक से बात करते हुए निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में आते-जाते समय मुख्यमंत्री की फ्लीट से लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा ट्रैफिक को ज्यादा देर तक नहीं रोका जाए.
पढ़ें-चुनावी मौसम में शुरू हुई सेंधमारी की सियासत, दलों ने किये दल-बदल के बड़े-बड़े दावे