उत्तराखंड

uttarakhand

CM ने दिए पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिए समिति गठित करने के निर्देश

By

Published : Jan 16, 2021, 6:15 PM IST

आज मुख्यमंत्री ने पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिये.

Chief Minister gave instructions to constitute a committee for Drinking water tariff revision
मुख्यमंत्री ने दिये पेयजल टेरिफ पुनरीक्षण के लिए समिति गठित करने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिये नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं. समिति इस प्रकरण में विस्तृत रूप से तथ्यों का आकलन कर शीघ्र अपनी संस्तुति मुख्यमंत्री को देगी. जिसके बाद इस संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें-ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण से सम्बन्धित बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल मूल्य एवं सीवर अनुरक्षण दरों हेतु वर्तमान में लागू टैरिफ दरों की जटिलता का सरलीकरण किया जाना जरूरी है. इसके लिये उन्होंने नगर विकास एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को इस सम्बन्ध में सभी तथ्यों का आकलन कर अपनी संस्तुति देने को कहा है.

पढ़ें-रुड़की: हादसे को न्योता दे रहा गंगनहर पर बना पुल, कुंभ तैयारियों की खुली पोल

बैठक में जल के अनाधिकृत प्रयोग को रोकने की दृष्टि से बोरिंग कर भूजल के माध्यम से अथवा अन्य जल संयोजनों से पेयजल प्राप्त करने वाले उपयोगकर्ताओं से वार्षिक जलकर लिये जाने, जहां सीवर सम्बन्धी व्यवस्था संचालित हो और किसी भवन/प्रतिष्ठान द्वारा सीवर संयोजन नहीं लिया जा रहा है. ऐसे भवन/प्रतिष्ठानों से भवन के वार्षिक मूल्याकन के आधार पर वार्षिक सीवर कर लिये जाने के साथ ही भूजल एवं सतही जल के दोहन के दुरूपयोग को रोकने के दृष्टिगत किराये के टैंकरों से जलापूर्ति के लिये पंजीकरण की व्यवस्था किये जाने पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें-वैज्ञानिकों ने हाइड्रोपोनिक्स विधि से किया बीज रहित खीरे का उत्पादन, किसानों की बढ़ेगी आय

बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव पेयजल नितेश झा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ पराग मधुकर धकाते के साथ ही पेयजल विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details