ऋषिकेश: देहरादून-ऋषिकेश रोड पर हुए सड़क हादसे में सीएम के द्वारा आर्थिक सहायता देकर पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. कुछ दिनों पूर्व ऋषिकेश में सड़क किनारे सोए तीन युवकों को डंपर ने रौंद दिया था. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दी है. साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक के लिए भी 50 हजार की आर्थिक सहायता का चेक भी भेजा है.
गौर हो कि नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आए चेक परिजनों को सौंप दिए हैं. परिजनों को भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. आर्थिक सहायता मिलने पर मृतकों के परिजनों ने मुख्यमंत्री और महापौर का आभार व्यक्त किया है.