डोइवाला: अपने ड्रीम प्रोजेक्ट भोगपुर स्थित सूर्यधार झील के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यदायी संस्था का काम देखा और कार्य में गुणवत्ता के साथ साथ तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया.
मुख्यमंत्री ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक नदी पर बन रही सूर्यधार झील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने सूर्य धार झील की प्रगति रिपोर्ट देखी और अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. गौर हो कि डोईवाला विधानसभा में 50 करोड़ की अनुमानित लागत से बन रही सुविधा झील का काम चल रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि इस झील से डोइवाला क्षेत्र के तकरीबन 29 गांवों में भविष्य की पेयजल और सिंचाई की पूर्ति होगी.