उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भोगपुर स्थित सूर्यधार झील का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए.

etv bharat
मुख्यमंत्री ने किया सूर्यधार झील का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 2, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:32 AM IST

डोइवाला: अपने ड्रीम प्रोजेक्ट भोगपुर स्थित सूर्यधार झील के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यदायी संस्था का काम देखा और कार्य में गुणवत्ता के साथ साथ तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया.

मुख्यमंत्री ने किया सूर्यधार झील का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक नदी पर बन रही सूर्यधार झील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने सूर्य धार झील की प्रगति रिपोर्ट देखी और अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. गौर हो कि डोईवाला विधानसभा में 50 करोड़ की अनुमानित लागत से बन रही सुविधा झील का काम चल रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि इस झील से डोइवाला क्षेत्र के तकरीबन 29 गांवों में भविष्य की पेयजल और सिंचाई की पूर्ति होगी.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे CM त्रिवेंद्र, कार्यक्रम में ये चीजें हैं खास

इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि योजना की अनुमानित लागत तो 50 करोड़ है लेकिन बिल्कुल आधुनिक तकनीक से बनाई जा रही यह परियोजना उन्हें लगता है कि 30 करोड़ में ही बनकर तैयार हो जाएगी. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि इस झील के बनने से इन 29 गांव में भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा साथ ही सिंचाई के क्षेत्र में यह परियोजना वरदान साबित होगी.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details