देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में देवभूमि हिमालयन सुपर 30 ट्रस्ट की वेबसाइट का वर्चुअली लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के इस प्रयास को राज्य के मेधावी गरीब बच्चों के व्यापक हित में बताया. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का शिक्षा का व्यक्ति के विकास में अमूल्य योगदान है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुपर 30 ट्रस्ट की वेबसाइट के लोकार्पण के दौरान प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसके जरिए लाभ मिलने की उम्मीद की है.उन्होंने कहा कि सुपर 30 के प्रयास सुपर 300 हो इसकी वे कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे साधनविहीन गरीब नौनिहालों को सुपर 30 के माध्यम से आवास, भोजन, कोचिंग आदि की निःशुल्क व्यवस्था कर उन्हें आईआईटी के लिये तैयार करने का प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. इससे हमारे छात्रों को उनकी सफलता की मंजिल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य की भौगोलिक विषमताओं व समस्याओं के बाद भी लोग आगे बढ़ें हैं, इससे उन्हें और प्रेरणा तथा सहयोग मिलेगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं डॉ. अब्दुल कलाम जैसे महानुभाव साधारण परिवेश में पलने के बाद असाधारण मानव बनें.