उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग की बैठक में पहुंचे नेताओं को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ, कांग्रेस ने की बीजेपी की कंप्लेन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के अनुपालन के लिए निर्देश दिए गए हैं.

निर्वाचन आयोग की बैठक.

By

Published : Mar 12, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Mar 12, 2019, 11:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. रविवार शाम को चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती के पालन हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की और उन्हें आचार संहिता से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी. साथ ही आचार संहिता के नियमों का अनुपालन करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

पढ़ें-स्कूल बंद करने के फरमान से अधर में लटका 300 बच्चों का भविष्य, दर-दर भटक रहे अभिभावक

बैठक में कांग्रेस-बीजेपी के साथ अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के अनुपालन के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आचार संहिता के नियमों से अवगत कराया गया है. चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने को कहा गया है, ताकि प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके. इसके साथ ही सभी दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई है.

बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता का पालन करने के साथ निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस की जानकारी दी. साथ ही धस्माना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया है कि कांग्रेस ने शहर में लगे सभी होर्डिंग्स और बैनर को हटा दिया है. लेकिन अभी तक सत्ता पक्ष के होर्डिंग्स और बैनर तमाम जगहों पर लगे हुए हैं. इसके साथ ही धस्माना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य से आग्रह किया गया है कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग किसी भी पार्टी के साथ भेदभाव न करे.

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जो शिकायत किया है उस शिकायत के निस्तारण के लिए सभी आरओ को इसकी जानकारी दे दी गई है. वह उन जगहों पर जाकर निरीक्षण करें और उसका निस्तारण करें. सभी राजनीतिक दलों को बताया गया है कि कहीं पर भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले दिखाई देते हैं तो सी-विजिल एप के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं.

बता दें कि उत्तराखंड राज्य में 18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 25 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 26 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. इसके साथ ही राज्य में पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा और 23 मई को मतगणना किया जाएगा और देशभर में चुनाव के नतीजे की घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Mar 12, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details