उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CEO ने दिव्यांगों को मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी, शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य - DIVYANGO KO DI EVM MACHINE KI JANKARI

देहरादून में विशेष अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दिव्यांगों को मतदान व ईवीएम मशीन की जानकारी दी. इसके अलावा PWD मोबाइल एप के माध्यम से वोटर कार्ड बनाने व वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन करने के बारे में चर्चा भी की गई.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 29, 2021, 6:42 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप के अन्तर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य भर में विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है. अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें. 1 नवंबर से 30 नवंबर तक राज्य के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की उपस्थिति में आज 29 नवंबर, 2021 को लतिका रॉय फाउंडेशन में दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या द्वारा मतदान शपथ दिलवाकर किया गया. साथ ही स्वीप के विषय में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग की टीम द्वारा PWD मोबाइल एप के माध्यम से वोटर कार्ड बनाने व वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन करने के बारे में चर्चा की गई तथा दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने सितारगंज चीनी मिल में किया पेराई सत्र का शुभारंभ, गन्ने का समर्थन मूल्य 355 रुपये घोषित

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगों को निर्वाचन के विषय में बताया गया. विशेष तौर पर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1950 आदि की जानकारी दी गई. ईवीएम (Electronic Voting Machine) मशीन का प्रदर्शन कर वोट देने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक रूप से समझाया गया तथा मॉक पोल का भी आयोजन किया गया. साथ ही उपस्थित दिव्यांगजनों से प्रश्न पूछकर जानकारी देते हुए सभी से वोट देने की अपील की गई.

म्यूजिकल चेयर खेल के माध्यम से दिव्यांगजनों को मतदान के लाभ समझाए गए. शिविर में PWD मोबाइल एप के द्वारा 27 मतदाता पंजीकरण किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details