उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश का महात्योहार: 18 को जारी होगी अधिसूचना, 25 तक दाखिल होंगे नामांकन, 10 हजार से ज्यादा पेमेंट नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 11235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

By

Published : Mar 11, 2019, 5:48 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही रविवार शाम 5:00 बजे से आचार संहिता लागू हो गई है. उत्तराखंड में 18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 25 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. साथ ही 26 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. इसके साथ ही राज्य में पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा व 23 मई को मतगणना होगी और देशभर में चुनाव के नतीजे की घोषणा की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

पढ़ें-आज से देवभूमि में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राजधानी समेत इन 4 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

बूथ स्तर तक के अधिकारियों दी गई ट्रेनिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले से लेकर बूथ स्तर तक के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है, जहां अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग करने के बारे में बताया गया है. इसके अलावा बूथ पर क्या व्यवस्था की जानी है इसको लेकर सभी बूथ स्तर तक के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है. पुलिस फोर्स को भी उनके स्तर पर ट्रेनिंग दे दी गई है.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार के 2 साल पूरे करने पर बोले कर्मचारी- कहीं हरदा की तरह ही न हो जाए डबल इंजन सरकार की हालत

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नही बजेंगे लाउडस्पीकर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों और जोनल अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोई भी लाउडस्पीकर नहीं बजेगा. इस बीच अगर कहीं लाउडस्पीकर बजता सुनाई देगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर किसी परिस्थिति में किसी को लाउडस्पीकर बजाना है तो उसके लिए परमिशन लेना होगा. इसके साथ ही उसमें यह भी देखा जाएगा कि जहां लाउडस्पीकर बजाया जाना है उसके आसपास हॉस्पिटल, स्कूल आदि ना हो.

कुल 11235 पोलिंग बूथ बनाये गए है

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 11235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, लेकिन अगर किसी बूथ पर 1400 से ज्यादा वोटर आ जाएंगे तो वहीं उसके पास एक नया बूथ बनाया जाएगा. जिससे वोटरों को दिक्कत नहीं होगी. नए बूथ का नंबर, वहां बने पहले बूथ का नंबर ही रहेगा.

प्रत्याशी 70 लाख तक खर्च कर पाएंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी चुनाव के दौरान सिर्फ 70 लाख रुपए तक खर्च कर पाएंगे. इसी दौरान प्रत्याशी कैश में सिर्फ 10 हजार रुपए का ही भुगतान कर सकते है. 10 हज़ार रुपये से ज्यादा का भुगतान चेक, नेफ्ट और ऑनलाइन के जरिय ही कर सकते है. इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान एक नया बैंक अकाउंट खुलवाना होगा, जिससे चुनाव में आए खर्चे का भुगतान उसी अकाउंट से करेंगे.

मतदाताओं के लिए सुविधा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम चुनाव में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर कई तरह के व्यवस्थाएं की गई है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी एप तैयार किया गया है. इस एप के तहत कोई भी दिव्यांग व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार सुविधा प्राप्त कर सकता है. इसके साथ ही पहाड़ों पर बर्फ पड़ने की वजह से अगर कहीं हेलीकॉप्टर की जरूरत हुई तो इलेक्शन कमिशन के परमिशन के बाद वहां के मतदाताओं को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर बूथ स्तर तक भेजा जाएगा.

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों में मतदाताओं की संख्या
टिहरी गढ़वाल में कुल 1465475 मतदाता हैं.
पौड़ी गढ़वाल में कुल 1337306 मतदाता हैं.
अल्मोड़ा में कुल 1321658 मतदाता हैं.
नैनीताल में कुल 1788737 मतदाता हैं.
हरिद्वार में कुल 1803950 मतदाता हैं.

चुनाव के कुछ अहम बिंदु

  • बॉर्डर चेकपोस्ट, मतगणना स्थल की वीडियोग्राफी की जाएगी.
  • दस बूथों को मिलाकर एक सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है.
  • हर 2 घंटे में बूथों से मतदान की जानकारी ली जाएगी.
  • सी विजिल एप से 100 मिनट के भीतर शिकायत का निस्तारण होगा.
  • प्रत्याशी चुनाव के दौरान कुल 70 लाख रुपए तक खर्चा कर सकते हैं.
  • प्रत्याशियों को चुनाव के लिए अलग बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा.
  • प्रत्याशी चुनाव में 10 हज़ार से ज्यादा कैश नहीं दे सकते.
  • संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की टीम बनाई गई है.
  • वोटर हेल्पलाइन नंबर 1905 जारी किया गया है.
  • न्यू सुविधा एप बनाया गया है जिसमें प्रत्याशियों से संबंधित सारी जानकारी अपलोड की जाएगी.
  • प्रदेश भर में कुल 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • मतदाताओं को पहचान पत्र के रूप में 11 दस्तावेजों का विकल्प दिया गया है.
  • राज्य में पहली बार ईवीएम- वीवीपैट से चुनाव होगा.
  • ईवीएम में प्रत्याशियों के फोटो भी लगे होंगे.
  • राज्य में कुल 2733 निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण टीमो का जिला/विधानसभा वार गठन किया गया है.
  • राज्यभर में चुनाव के दौरान करीब एक लाख लोगों की ड्यूटी लगाई गई है.
  • प्रदेश भर में कुल 88600 सर्विस मतदाता है.
  • प्रदेश में कुल 7717126 मतदाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details