उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार रेस्क्यू मामले पर प्रमुख वन संरक्षक ने तलब की रिपोर्ट, लोगों ने बरसाए थे लाठी-डंडे - राजीव भरतरी गुलदार रेस्क्यू पर रिपोर्ट तलब

उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने डोईवाला गुलदार रेस्क्यू मामले में वन संरक्षक शिवालिक से रिपोर्ट तलब किया है. गुलदार के रेस्क्यू के दौरान भारी लापरवाही बरती गई थी. साथ ही लाठी-डंडे बरसाए गए थे.

doiwala leopard rescue
गुलदार का रेस्क्यू

By

Published : Jun 26, 2021, 6:26 PM IST

देहरादूनः डोईवाला के रिहायशी इलाके में घुसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन इस पूरे रेस्क्यू अभियान को लेकर विभाग पर कई सवाल भी खड़े हो गए. इतना ही नहीं रेस्क्यू के दौरान लोगों ने गुलदार पर लाठी-डंडे बरसाए थे. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक ने रिपोर्ट तलब कर ली है.

गुलदार रेस्क्यू मामले में रिपोर्ट तलब.

यूं तो वन विभाग अक्सर वन्यजीवों के रेस्क्यू में पर्याप्त उपकरण नहीं होने या रेस्क्यू के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार मामला डोईवाला के सपेरा बस्ती में गुलदार के रेस्क्यूसे जुड़ा है. जहां पर रेस्क्यू टीम गुलदार (Leopard) को पकड़ने तो गई लेकिन लाठी-डंडों से उसे अधमरा कर गुलदार का रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ेंःगुलदार का रेस्क्यू करने में आठ लोग हुए घायल, आखिर में आया काबू

खास बात यह है कि इस रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगों समेत रेस्क्यू टीम के करीब 8 लोग गुलदार के हमले में घायल हो गए. जिसमें सभासद ईश्वर रौथाण भी शामिल थे. वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेस्क्यू टीम गुलदार को लाठी-डंडों से पिटती रही. जिसके बाद गुलदार अधमरा होकर वहां से भाग गया. हालांकि, इसके बाद देर रात गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया जा सका.

राजीव भरतरी ने वन संरक्षक शिवालिक से तलब की रिपोर्ट

उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी (Principal Chief Conservator of Forests Rajiv Bhartari) ने बताया कि कई मैदानी क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों में गुलदार घुस जाते हैं. ऐसे में वन विभाग की स्पेशल टीम गठित की गई है. साथ ही उन्हें उचित उपकरण भी दिए गए हैं.

इसके बावजूद भी गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया और कई कर्मचारी घायल हुए हैं. ऐसे में गुलदार पर हमले की भी कुछ वीडियो सामने आई है. जिसे लेकर वन संरक्षक शिवालिक से इस मामले की रिपोर्ट तलब की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details