उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रमुख वन संरक्षक की अफसरों को नसीहत, कहा- छोड़ें AC दफ्तर, फील्ड में दौड़ें - Chief Conservator of Forests Rajiv Bharatri

उत्तराखंड के ज्यादातर अफसर और कर्मचारी एसी कमरों से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. वन विभाग भी इससे अछूता नहीं है. अब प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने वन महकमे में अधिकारियों को एसी कार्यालय छोड़कर फील्ड में जाने की नसीहत दी है.

chief-conservator-of-forests-rajiv-bharatri-advised-the-officers-to-go-to-the-field
प्रमुख वन संरक्षक ने अधिकारियों को दी नसीहत

By

Published : Aug 20, 2021, 6:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन महकमे में अधिकारियों को मुख्यालय के एसी कमरों को छोड़कर फील्ड में जाने की नसीहत दी जा रही है. इसका सबसे अच्छा संदेश विभाग के ही मुखिया प्रमुख वन संरक्षक की तरफ से दिया गया है. उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रमुख वन संरक्षक ने सभी अधिकारियों को धरातल की स्थिति देखने के लिए कार्यालय छोड़ क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं.

राज्य में अधिकारियों के धरातल पर नहीं उतरने को लेकर अक्सर शिकायतें की जाती रही हैं. एसी कमरों और आलीशान कार्यालयों में बैठकर नीतिगत फैसले तो लिए जाते हैं लेकिन धरातल पर कई बार परिस्थितियां समझे बिना गलत तरह से योजनाएं आगे बढ़ा दी जाती हैं. इन्हीं बातों को समझते हुए प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने खुद क्षेत्रों के भ्रमण के जरिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एसी कमरे छोड़ क्षेत्रों में जाने का संदेश दिया है.

प्रमुख वन संरक्षक ने अधिकारियों को दी नसीहत

पढ़ें-देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, WhatsApp से बुकिंग और PhonePay से लेते थे एडवांस

खास बात यह है कि वन विभाग के अधिकारियों के लिए क्षेत्रों में जाने को लेकर प्रोत्साहन से जुड़े तमाम कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी वन क्षेत्रों की परिस्थितियों को समझने के लिए देहरादून से बाहर जाने की जहमत नहीं उठाते. लिहाजा प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने अपने दौरे के बाद कहा कि यदि नीतिगत बेहतर फैसले लेने हैं और किसी भी योजना को अच्छी तरह से संचालित करना है तो उसके लिए अधिकारियों को क्षेत्रों का दौरा करना ही होगा.

पढ़ें-शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

उन्होंने कहा इसके लिए तमाम कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. जिससे अधिकारी क्षेत्रों में जाएं और स्थितियों के लिहाज से विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं. यही नहीं योजनाओं को समय से पूरा करने और योजनाओं के निरीक्षण के लिए भी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details