देहरादून: उत्तराखंड वन महकमे में अधिकारियों को मुख्यालय के एसी कमरों को छोड़कर फील्ड में जाने की नसीहत दी जा रही है. इसका सबसे अच्छा संदेश विभाग के ही मुखिया प्रमुख वन संरक्षक की तरफ से दिया गया है. उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रमुख वन संरक्षक ने सभी अधिकारियों को धरातल की स्थिति देखने के लिए कार्यालय छोड़ क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं.
राज्य में अधिकारियों के धरातल पर नहीं उतरने को लेकर अक्सर शिकायतें की जाती रही हैं. एसी कमरों और आलीशान कार्यालयों में बैठकर नीतिगत फैसले तो लिए जाते हैं लेकिन धरातल पर कई बार परिस्थितियां समझे बिना गलत तरह से योजनाएं आगे बढ़ा दी जाती हैं. इन्हीं बातों को समझते हुए प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने खुद क्षेत्रों के भ्रमण के जरिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एसी कमरे छोड़ क्षेत्रों में जाने का संदेश दिया है.
पढ़ें-देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, WhatsApp से बुकिंग और PhonePay से लेते थे एडवांस