विकासनगर: थाना सहसपुर विकासनगर सेलाकुई प्रेमनगर में पुलिस को लगातार बकरियां चोरी होने सूचना मिल रही थी. जिसपर थाना सहसपुर पुलिस ने वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप पंत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर क्षेत्र के विभिन्न घटना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.
जांच के दौरान पता लगा कि एक कार में लंबे समय से बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. मामले में पुलिस ने दून चिकन शॉप के मालिक सदा को गिरफ्तार किया है. जोकि लंबे समय से चोरी की बकरियां खरीदने का काम कर रहा था. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 18 चोरी की गई बकरियां बरामद की.