देहरादून: कोरोना वायरस शुरुआती दौर में अफवाहों की वजह से जहां अंडे और चिकन कि बिक्री में गिरावट आई थी. लॉकडाउन के बीच बाजारों में अंडे और चिकन की डिमांड बढ़ गई है. डॉक्टर्स ने लोगों को कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच अपनी इम्यून बढ़ाने के लिए प्रोटीन से भरपूर खाना खाने की सलाह दी है. वहीं दूसरी तरफ सरकार भी कोरोना वायरस संक्रमण को नॉनवेज से जोड़ने की अफवाह दूर करने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में उत्तराखंड के बाजारों में अंडे और चिकन की डिमांड ज्यादा हो गई है.
लॉकडाउन के बीच ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून मछली बाजार का जायजा लिया तो पता चला कि लोग पहले की अफवाहों को भूल कर एक फिर चिकन, मछली और अंडे की डिमांड करने लगे हैं. फिलहाल लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों से चिकन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्थानीय पोल्ट्री फार्म से ही चिकन और अंडों की डिमांड को पूरा किया जा रहा है.