उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chhawla Gangrape Case: बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीएम धामी से मिले पीड़ित परिजन, दिल्ली जंतर-मंतर पर होगा बड़ा प्रदर्शन

छावला गैंगरेप पीड़िता के माता पिता ने देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात की. सीएम धामी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. छावला गैंगरेप में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ रही एनजीओ संचालिका योगिता भयाना ने 9 अप्रैल को जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों से पहुंचने की अपील की है.

Chhawla Gangrape Case:
Chhawla Gangrape Case

By

Published : Apr 6, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 8:01 PM IST

छावला गैंगरेप केस

देहरादून: दिल्ली के छावला गैंगरेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा विचार करने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में डाली गई पुनर्विचार याचिका पर ये बात कही. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को बरी करने वाले आदेश को ही सही माना है. वहीं, छावला गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए 9 अप्रैल को जंतर-मंतर पर बहुत बड़ा जल्द सैलाब उमड़ने जा रहा है. दिल्ली की एक एनजीओ संचालिका योगिता भयाना ने इस केस में इंसाफ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति, सीजीआई को अधिक से अधिक संख्या में पत्र लिखने की प्रदेशवासियों से अपील की है. आज छावला गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि ये परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के धुमाकोट का रहने वाला है.

यह घटना 9 फरवरी 2012 दिल्ली में घटित हुई थी, जब 19 वर्षीय पीड़िता अपने घर से ऑफिस के लिए निकली थी. तभी तीन दरिंदों ने उसे कार में अगुवा करके उसके साथ गैंगरेप किया. बलात्कारियों ने कार में रखे औजारों से उसे पीटा और निजी अंग के साथ बर्बरता की. आरोपियों ने लड़की की आंखों में तेजाब डालकर उसे मार डाला. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. ऐसे में निचली अदालतों ने आरोपियों के गुनाह को देखते हुए फांसी की सजा मुकर्रर की थी, लेकिन, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर जो फैसला सुनाया उससे किरण के माता-पिता मायूस हो गए.

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया, जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता इंसाफ की मांग कर रहे हैं. आज छावला गैंगरेप पीड़िता के माता-पिता ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी से इंसाफ की गुहार लगाई. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पर कई गंभीर आरोप जड़े. इस मामले में पीड़िता की मां ने नम आंखों से कहा कि निचली अदालतों में कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट में करीब 11 साल लग गए. उन्होंने कहा आरोपियों को उम्रकैद या आजीवन कारावास की सजा भी हो जाती तो कम से कम उन्हें थोड़ी राहत मिलती, मगर सभी आरोपी बरी हो गए हैं. मां ने मुख्यमंत्री धामी से हाथ जोड़कर अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने का आग्रह किया है.

पढे़ं-छावला गैंगरेप पीड़िता के पिता से सीएम धामी ने की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

छावला गैंगरेप पीड़िता के माता-पिता के साथ इस मामले में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ती आ रही दिल्ली की एक एनजीओ संचालिका योगिता भयाना ने कहा आखिर इस केस में भी आरोपियों को आखिर फांसी क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा इंसाफ दिलाने के लिए आगामी 9 तारीख को जंतर मंतर में बहुत बड़ा जल्द सैलाब उमड़ने जा रहा है. उन्होंने इस केस में इंसाफ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति, सीजीआई को अधिक से अधिक संख्या में पत्र लिखने की प्रदेशवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा जल्द ही इस मामले में क्यूरेटिव पिटिशन भी दाखिल की जाएगी.

पढे़ं-महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, छावला गैंगरेप की पीड़िता को न्याय देने की मांग

छावला गैंगरेप पीड़िता के पिता मूल रूप से पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के रहने वाले हैं. वह 45 साल पहले अपने रोजगार के लिए दिल्ली चले गए थे. उन्होंने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग उठाते हुए कहा कि, सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है लेकिन आज बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा ऐसा न्याय पाकर आखिर बेटियां कैसे बचेंगी. उन्होंने कहा तीनों दरिंदों को लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट फांसी की सजा दे चुकी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तीनों को बरी कर देता है. इस निर्णय से वह आहत हैं.

Last Updated : Apr 6, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details