देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के रण के लिए सभी योद्धाओं ने अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है. आज 24 जनवरी को कांग्रेस के स्चार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) देहरादून पहुंचे है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी गीत 'उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम चार काम' को लॉन्च करेंगे. देहरदून के जौलीग्राट एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है. भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर बांटती है. उन्होंने इस काम को उत्तर प्रदेश में किया है और अब उत्तराखंड में भी कर रहे हैं. धर्म का इस्तेमाल करके बीजेपी को सत्ता मिली लेकिन वोट देकर लोगों को क्या मिला?.