उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामूहिक रूप से आयोजित नहीं होगा छठ पर्व, गरीबों को बांटे जाएंगे कपड़े - बिहारी महासभा गरीबों को बांटेगी कपड़े

कोरोना वायरस का असर विभिन्न तीज-त्योहारों पर भी पड़ा है. इसमें छठ पर्व भी शामिल है. इस बार कोरोना के चलते देहरादून में सामूहिक रूप से छठ पर्व का आयोजन नहीं किया जाएगा.

chhath puja
छठ पूजा

By

Published : Nov 17, 2020, 9:02 AM IST

देहरादूनः दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, इस बार कोरोना संकट का असर इस उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है. देहरादून में भी हर साल छठ पर्व का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार छठ पर्व का आयोजन सामूहिक रूप से नहीं होगा. यह निर्णय बिहारी महासभा ने लिया है.

दरअसल, छठ पूजा की तैयारी को लेकर बिहारी महासभा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्व सहमति से छठ पूजा के लिए पूजा की तैयारी और रूपरेखा पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साथ ही कोरोना महामारी के चलते इस बार सामूहिक स्तर पर छठ का आयोजन नहीं किया जाएगा. बिहारी महासभा ने प्रदेश के हर जिले में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों से अपने घर पर छठ पर्व मनाने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःजानें कैसे हुई महापर्व छठ की शुरुआत

बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को सूर्य षष्ठी का व्रत करने का विधान है. हालांकि, यह नहाय खाय के साथ ही शुरू हो जाता है. जिसमें साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. व्रती नहाय-खाय के साथ ही महापर्व की तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार बिहारी महासभा सामूहिक रूप से छठ पूजा का आयोजन नहीं करेगी.

छठ पर्व पर गरीबों को बांटे जाएंगे कपड़े
उन्होंने कहा कि इस बार महासभा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए छठ पर्व का प्रसाद और व्रतियों के लिए वस्त्र की व्यवस्था कर रही है. हजारों की तादाद में बिहारी महासभा के कार्यकर्ता उन लोगों को फल और वस्त्र वितरित करेंगे, जो लोग अपने घर पर छठ पर्व को मनाएंगे.

वहीं, देहरादून के पलटन बाजार, धाम वाला, प्रेम नगर बाजार, चक्कू मोहल्ला बाजार, सहस्त्रधारा रोड, आईटी पार्क बाजार से भी लोगों ने सूप, दउरा, आम की लकड़ी, फल और अन्य सामान खरीदना शुरू कर दिया है. साथ ही सूर्यदेव के नमन की तैयारी पूरी की जा रही है.

20 नवंबर को होगी छठ पूजा
बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा झारखंड में छठ पूजा का विशेष महत्व है. लेकिन दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में भी इसका भव्य आयोजन किया जाता है. हिन्दी पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है. इस बार छठ पूजा 20 नवंबर को है. हालां​कि इसका प्रारंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से ही हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details