उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिन-रात गश्त करने वाली चीता पुलिस हुई स्मार्ट, आधुनिक उपकरणों से किया गया लैस - स्मार्ट चीता पुलिस

प्रदेश में चीता पुलिस अब अलग अंदाज में नजर आएगी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चीता पुलिस को अपग्रेड किया है.

चीता पुलिस
चीता पुलिस

By

Published : Feb 24, 2021, 3:08 PM IST

उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक और हाईटेक बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हाईटेक सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) की तर्ज पर स्मार्ट चीता पुलिस को तैयार किया गया है. जिसका शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 148 से अधिक स्मार्ट चीता पुलिस की घोषणा की.

बुधवार को पहले दिन अलग-अलग थाना चौकी से संबंधित कुल 100 स्मार्ट चीता पुलिस को सड़कों पर उतारा गया. इसमें 80 पुरुष और 20 महिला चीता पुलिस शामिल हैं. अलग-अलग थाना चौकी से संबंधित 30 महिला और 118 पुलिस कर्मियों को नरेंद्र नगर पीटीसी और देहरादून पुलिस लाइन में हाईटेक ट्रेनिंग दी गई है.

पढ़ें-नारसन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली में नपे परिवहन विभाग के 14 अफसर और कर्मचारी, सभी पर गिरी गाज

आधुनिक उपकरणों से लैस हुई स्मार्ट चीता पुलिस

स्मार्ट चीता पुलिस की नई वर्दी में बॉडी कैमरा और मल्टीपरपज यूटिलिटी बेल्ट जिसे तमाम अत्याधुनिक संसाधन और उपकरणों से लैस किया गया है. यूटिलिटी बेल्ट में पिस्टल, मैगजीन सहित तमाम स्मार्ट पुलिसिंग के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. जिनका उपयोग किसी वारदात या घटना के समय आम पुलिस के पहुंचने से पहले स्मार्ट चीता पुलिस कर सकती है.

स्मार्ट चीता पुलिस के कांस्टेबल विश्वास की मानें तो वर्दी में लगाए गए बॉडी कैमरा और पिस्टल समेत अन्य उपरकरण जो उन्हें दिए गए उससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. स्मार्ट चीता पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details