देहरादून:परिवहन विभाग (transport Department) ने राजधानी में नियम विरूद्ध चलने वाली स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान (Checking campaign against school buses) शुरू कर दिया है. दरअसल, लंबे समय से परिवहन विभाग को शिकायत मिल रही थी कि अवैध रूप से स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है. कुछ चालक बसों को बिना पेपर के ही बच्चों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. वहीं, बसों में सेफ्टी किट यानी फर्स्ट एड बॉक्स की कोई व्यवस्था नहीं है.
इन शिकायतों को देखते हुए आरटीओ देहरादून ने राजधानी की सड़कों पर दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. जिसके तहत पहले दिन आरटीओ ने 37 स्कूल बसों के चालान काटे और 6 स्कूल बसों को सीज कर दिया है. आरटीओ शैलेश तिवारी ने कहा लंबे समय से स्कूली बसों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते दो दिवसीय अभियान शुरू किया गया है.
स्कूल वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के तहत स्कूल बसों को रोककर उनके कागज देखने के साथ ही सेफ्टी किट भी चेक किया जा रहा है. जिन गाड़ियों के जरूरी पेपर नहीं है, उन गाड़ियों का चालान काटने और सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. शैलेश तिवारी ने कहा छात्रों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है कि समय-समय पर स्कूल बसों को चेकिंग कराई जाए. इस संबंध में अभियान शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:बिजली चोरी के मामलों पर सख्त कुमाऊं कमिश्नर, अधिकारियों को दिये निर्देश
वहीं, सितारगंज में भी एआरटीओ प्रवर्तन ने स्कूल वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. एक दर्जन वाहनों का कागजात नहीं होने पर एआरटीओ ने चालान किया. साथ ही कई स्कूली वाहन सीज किए. बता दें तकि सितारगंज में बीते सोमवार एक छात्रों से भरी स्कूल बस एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में एक छात्र और एक शिक्षक की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में बस की फिटनेस पर सवाल उठे थे, जिसके बाद आज रुद्रपुर एआरटीओ विपिन कुमार ने सितारगंज में स्कूल वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.
एआरटीओ ने 12 स्कूल वाहनों को चालान काटा. वही, 7 स्कूली वाहनों को सीज किया है. रुद्रपुर आरटीओ विपिन कुमार ने कहा आज सितारगंज में स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 12 वाहनों के चालान किए गए हैं. वही, 3 स्कूल बस, 2 टेम्पो और 2 प्राइवेट वाहन सीज किए गए हैं. इन वाहनों में क्षमता से अधिक छात्रों को स्कूल ले जाया जा रहा था.