उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, 15 वाहनों का काटा चालान एक सीज

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने गुरुवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.जिसमें 15 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन सीज किया. एआरटीओ की सूचना मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद क्षेत्र के छोटे यूटिलिटी वाहन चालकों ने साहिया में सड़क किनारे अपने वाहन खड़े कर दिए. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चेकिंग अभियान चलाते हुए एआरटीओ रत्नाकर सिंह.

By

Published : Aug 2, 2019, 8:31 AM IST

देहरादून: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने गुरुवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान 15 वाहनों के चालान काटे गए साथ ही एक वाहन सीज किया गया.

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर चलाया चेकिंग अभियान.

बता दें कि जौनसार बावर में आए दिन ओवर लोडिंग के चलते दुर्घटनाएं होती रहती है. इसी क्रम में बीते रोज यूटिलिटी लोडर वाहन की छत से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई थी. जिसे देखते हुए आरटीओ रत्नाकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

साथ ही कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए 15 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन सीज किया. एआरटीओ की सूचना मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद क्षेत्र के छोटे यूटिलिटी वाहन चालकों ने साहिया में सड़क किनारे अपने वाहन खड़े कर दिए. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़े:उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, आरोपी विधायक का फूंका पुतला

एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसको ध्यान में रखते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही बताया कि ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी लगाम लगाई जाएगी. जिसके लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा. शुक्रवार से एसडीम और सीईओ के साथ मिलकर सामूहिक रुप से ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details