उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: महिला कॉन्स्टेबल के पति को दिया 30 लाख का चेक, सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत - doiwala dehradun women constable death updates

डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत 18 मई 2020 को लालतप्पड के पास रायपुर थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. गुरुवार को पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने डीआईजी द्वारा महिला कॉन्स्टेबल के पति रजनीश को 30 लाख का चेक सौंपा गया.

doiwala female constable death
पीएनबी बैंक ने मृतक महिला कॉन्स्टेबल के पति को दिया 30 लाख का चेक.

By

Published : Sep 10, 2020, 10:17 PM IST

डोईवाला: पीएनबी बैंक और पुलिस की मदद से दो बच्चों का भविष्य उज्जवल हो गया है. हम बात कर रहे थाना डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत 18 मई 2020 को लालतप्पड़ के पास रायपुर थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सोनिया निवासी पुलिस कॉलोनी रायपुर देहरादून की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी.

महिला कॉन्स्टेबल का सैलरी एकाउंट पजांब नेशनल बैंक की में था, जो पुलिस कर्मियों के लिये चलायी गई जीवन रक्षक योजना से कवर था, योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में गुरुवार को पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने डीआईजी द्वारा महिला कॉन्स्टेबल के पति रजनीश को 30 लाख का चेक सौंपा. साथ ही महिला कॉन्स्टेबल के पति को कहा गया है कि दोनों बच्चों के लिए कोई पॉलिसी या फिर एफडी कराये जिससे भविष्य में यह रुपये बच्चों के काम आ सकें.

जिन पुलिसकर्मियों का खाता पीएनबी बैंक में है और अपनी सैलरी बैंक में जमा कराते हैं तो उन पुलिसकर्मियों का खाता पीएनबी बैंक द्वारा चलायी गयी जीवन रक्षक योजना से कवर था. योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में खाता धारक के परिजनों को पीएनबी द्वारा 30 लाख की बीमा धनराशि दिये जाने का प्रावधान है, जिसके तहत आज पीएनबी रेसकोर्स शाखा से शाखा प्रबन्धक प्रदीप सिंघल द्वारा डीआईजी से मिलकर मृतक महिला कॉन्स्टेबल के परिजनों के लिए बीमा धनराशि 30 लाख का चेक प्रदान किया गया. चेक को डीआईजी द्वारा मृतक महिला कॉन्स्टेबल के पति रजनीश कुमार के सुपुर्द किया गया. महिला कॉन्स्टेबल के पति रजनीश कुमार भगवानपुर स्थित एक फार्मा फैक्ट्री में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं और महिला कॉन्स्टेबल के आठ और पांच साल के दो बेटे हैं.

यह भी पढें-उत्तराखंड: 133वीं जयंती पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत को किया याद

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण हमारी महिला कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पंजाब नेशनल बैंक की पॉलिसी है कि जिस पुलिसकर्मियों के खाते हैं और अपनी सैलरी बैंक में जमा कराते है, उनकी इस तरह से सड़क हादसे से मौत होने पर 30 लाख की राशि परिजनों को दी जाती है. इसमें पॉजिटिव बात रही कि जो पीएनबी के कर्मचारियों ने बड़ी जल्द से काम करते हुए प्रयास करके रूपये रिलीज कराए. आज हमने महिला कॉन्स्टेबल के पति को चेक सौंप दिया है. साथ ही हमने महिला कॉन्स्टेबल के पति से बात की है कि दोनों बच्चों के लिए भविष्य में बेहतर अगर उनके लिए पॉलिसी या फिर एफडी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details