देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक वेटनरी डॉक्टर से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली. डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वेटनरी डॉक्टर दिनेश कुमार निवासी आरएन टैगोर मार्ग, विजय कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी वह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं. 6 मार्च को सुबह डॉक्टर को एक अनजान नंबर से कॉल आई और फोनकर्ता ने खुद को सैन्य अफसर बताते हुए कहा कि वह संतला देवी एनसीसी निदेशालय में तैनात है. फोनकर्ता ने कहा कि निदेशालय में 25 कुत्तों को वैक्सीन लगानी है. दिनेश कुमार फोनकर्ता के झांसे में आ गया और फोनकर्ता ने पेमेंट ऑनलाइन करने का झांसा देकर डॉक्टर को वीडियो कॉल किया.
पढ़ें-गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च कर साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला, ₹95 हजार की ठगी
इसके बाद डॉक्टर फोनकर्ता के कहे अनुसार पेटीएम से रुपए ट्रांसफर करते रहे. इस तरह डॉक्टर ने कुल 2 लाख 92 हजार रुपए खाते से कट गए. नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी,उसके बाद नगर कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के पास आये नम्बरों की पड़ताल की जा रही है.
साइबर ठगी से ऐसे बचें:साइबरों ठगों से बचने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें. इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर अन्य बैंक से संबंधित किसी भी तरह की कॉल आए तो पहले उसका सत्यापन जरूर करें. कॉल करने वाले व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें. किसी को भी मोबाइल पर आया ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर न करें. मोबाइल पर अनजान व्यक्ति द्वारा या फिर अन्य माध्यम से आए लिंक पर क्लिंक न करें.