उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच लाख का मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर देहरादून में साढ़े चार लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज - मुद्रा लोन के नाम पर ठगी

देहरादून में साइबर ठगों ने 5 लाख का लोन देने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए हड़प लिए. पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो ठगों ने फोन स्विच ऑफ कर दिया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रुपए वापस दिलाने की मांग की है.

fraud in the name of mudra loan
मुद्रा लोन के नाम पर ठगी

By

Published : Jul 29, 2022, 11:59 AM IST

देहरादूनः थाना नेहरू क्षेत्र के अंतर्गत मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक शख्स से लाखों रुपए की ठगी की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अशोक कुमार वर्मा निवासी डिफेंस कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 जुलाई को ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन किया था. उसके बाद टाटा कैपिटल के नाम से अशोक कुमार को एक मेल आया. जिसमें 5 लाख रुपए का मुद्रा लोन स्वीकृति बताया गया.

इसके बाद अशोक को अलग-अलग नंबरों से कॉल आनी शुरू हो गई. अशोक के पास मनप्रीत और उसके सहयोगी बताने वाले मनीष कुमार का फोन आया. उन्होंने खुद को टाटा कैपिटल का अकाउंट एमडी और सहयोगी बताया. दोनों के द्वारा बताया गया कि लोन देने से पहले अलग-अलग चार्ज के नाम पर रकम जमा करानी होगी.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज

अशोक कुमार दोनों आरोपियों के झांसे में आ गये. अलग-अलग तारीखों पर साढ़े चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन अशोक कुमार को लोन नहीं मिला. उसके बाद भी दोनों आरोपी और रुपए की मांग करते रहे. अशोक कुमार को संदेह हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हो रही है. अशोक ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिये.

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़ित अशोक कुमार वर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा नंबरों और मेल की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details