ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में शराब की ऑनलाइन बिक्री का मामला सामने आया है. आरोपी ने शराब की ऑनलाइन डिलिवरी के नाम पर पीड़ित के खाते से 57 हजार से ज्यादा की रकम उड़ा दी है. ऐसे में अब साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के चलते सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश दिये गए थे. वहीं, देहरादून निवासी कृष्णकांत आनंद ने साइबर क्राइम थाना देहरादून में तहरीर देते हुए बताया कि 14 फरवरी 2022 को जब रायवाला शराब की दुकान में शराब लेने आये तो शराब की दुकान बंद होने पर उनके द्वारा ऑनलाइन मध्यम से वाइनशॉप का कॉन्टेक्ट नंबर लिया. फोन पर बातचीत में बताया गया कि चुनाव के कारण शराब की डिलीवरी ऑनलाइन की जाएगी.