ऋषिकेश: बीटल्स और महर्षि महेश योगी के भावतीत योग ध्यान केंद्र 84 कुटिया को आज से राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने खोल दिया है. कोरोना महामारी के कारण 84 कुटिया पिछले 8 महीने से बंद थी. यहां पहुंचने वालों के लिए पार्क प्रशासन ने शुल्क भी निर्धारित किया है.
ऋषिकेश: आठ महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली चौरासी कुटिया - chaurasi-kutiya opened after 8 months
आज से पर्यटकों के लिए योग-ध्यान और साधना का केंद्र चौरासी कुटिया को खोल दिया गया है.
8 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली चौरासी कुटिया
पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी
बता दें कि 84 कुटिया राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए राजस्व का एक बड़ा साधन है. मगर, कोरोना महामारी के कारण पार्क प्रशासन को 84 कुटिया को बंद करना पड़ा था. जिसके कारण लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है.