उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहाड़ नहीं चढ़ पा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ! खराब सड़क बनी रोड़ा, ग्रामीणों में गुस्सा - उत्तराखंड के डोईवाला में खराब सड़क

Bharat Sankalp Yatra In Uttarakhand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश के कोने कोने में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. इस यात्रा के जरिए ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. लेकिन उत्तराखंड के डोईवाला में खराब सड़क के कारण भारत संकल्प यात्रा रथ कार्यक्रम स्थल पर ही नहीं पहुंच पा रहा है. इसके साथ ही सिन्धवाल पंचायत में न तो विधायक पहुंचे न ही अफसर. इससे ग्रामीण नाराज हैं.

Etv Bharat
डोईवाला समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 8:21 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 9:22 AM IST

भारत संकल्प यात्रा की राह में खराब सड़क बनी रोड़ा

डोईवाला: भारत संकल्प यात्रा उत्तराखंड के पहाड़ों पर दम तोड़ रही है. सड़कें खराब होने के चलते भारत संकल्प यात्रा का रथ अधिकांश इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा है. इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम से मुख्य विभाग के अधिकारी भी कन्नी काट रहे हैं. इस पर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

पहाड़ नहीं चढ़ पा रहा भारत संकल्प यात्रा रथ: डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सिन्धवाल पंचायत क्षेत्र में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ. भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने ओर जनसमस्याओं का निस्तारण मौके पर ही हो सके, उसके लिए हर पंचायत क्षेत्र में भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंच रहा है. लेकिन यह रथ पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच नहीं बना पा रहा है. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वहां गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. जिन विभागों को सड़कें बनाने का जिम्मा है, उन विभागों के अधिकारी ही संकल्प यात्रा कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं. महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

भारत संकल्प यात्रा में नहीं पहुंचे विधायक अफसर: मंगलवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की दूरस्थ पंचायत सिन्धवाल गांव में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन सड़कों की हालत बेहद खराब होने के कारण महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. ग्राम प्रधान प्रदीप सिन्धवाल ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के जरिये सभी विभागों के अधिकारियों से जनता का सीधा संवाद हो जाता है. इससे समस्याओं का समाधान भी हो जाता है. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ब्रज भूषण गैरोला को भी आना था. वो भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. जिन अधिकारियों ने पहाड़ों की सड़कें बनानी हैं वो भी कार्यक्रमों से कन्नी काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीणों का अपने घर जाना भी मुश्किल हो रहा है और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

विधायक और अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण नाराज: वहीं महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर ग्रामीणों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग और वन विभाग पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी सड़क बनाने की होती है. लेकिन यही विभाग कार्यक्रमों से कन्नी काट रहे हैं. उनका कहना है कि जब भारत संकल्प यात्रा का रथ ही सड़कों की हालत खराब होने के चलते कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पा रहा है, तो आम जनता कैसे अपने घर तक पहुंच रही होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पूरे शबाब पर विकसित भारत संकल्प यात्रा, 174 वाहनों से लोगों को किया जा रहा जागरूक

Last Updated : Dec 20, 2023, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details