देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित IAS रामविलास यादव के खिलाफ ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल (Chargesheet filed against IAS Ram Vilas Yadav) की गई है. ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट में आय से 2600 गुना अधिक संपत्ति का जिक्र किया गया है. साथ ही अब इस मामले में रामविलास की पत्नी कुसुम यादव (Ram Vilas wife Kusum Yadav) की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. कुसुम यादव की भी जल्द ही 120B के तहत कभी भी गिरफ्तारी (Ram Vilas wife Kusum Yadav may be arrested) हो सकती है.
2013 से 2016 के बीच की जांच विजिलेंस के पास:विजिलेंस के अनुसार रामविलास के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित मामले की जांच-विवेचना साल 2013 से 2016 तक की गई थी. इन तीन वर्षों में उनके संपत्ति में आज से 2600 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने के पुख्ता दस्तावेज मिले हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजीपुर, नोएडा जैसे अलग-अलग स्थानों में चल-अचल संपत्ति, प्रॉपर्टी, बैंक बैलेंस, FD जैसे सभी संपत्तियों का जिक्र आरोप पत्र में किया गया है. विजिलेंस के मुताबिक 2019 में यूपी काडर से उत्तराखंड आने के बाद रामविलास के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया. 2019 में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढे़ं-आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल