देहरादून: उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में हाकम सिंह समेत 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. स्पेशल टास्क फोर्स की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. दरअसल, पेपर लीक प्रकरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ मजबूत कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश पुलिस की तरफ से की जाती रही. इसी कड़ी में इससे जुड़े मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाई गई है.
उत्तराखंड चर्चित पेपर लीक प्रकरण पर फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस पूरे मामले को एसटीएफ की तरफ से देखा जा रहा है, लिहाजा मजबूत कानूनी पैरवी और जांच के आधार पर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की भी कोशिश हो रही है. इसी के तहत गैंगस्टर के मुकदमे में स्पेशल टास्क फोर्स की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई है. जिन आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की गई है उसमें प्रकरण के मुख्य आरोपी हाकम सिंह और 23 अन्य आरोपी शामिल हैं. इस मामले में स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई होगी. फिलहाल, मामले की सुनवाई 15 सितंबर को होनी है.
पढे़ं-पटवारी पेपर लीक केस में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, दांव पर 40 अभ्यर्थियों का भविष्य