उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सभासदों ने रुकवाया कार्य, पालिकाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - Mussoorie Company Garden

सभासदों ने कंपनी गार्डन में अवैध रूप से बन रही दुकानों का विरोध कर कार्य को रुकवाया. साथ ही पालिकाध्यक्ष पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को शह देने का आरोप भी लगाया.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Sep 27, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 9:39 AM IST

मसूरी:नगर पालिका के आठ सभासदों ने कंपनी गार्डन में अवैध रूप से बन रही दुकानों का विरोध कर कार्य को रुकवाया. जिसके बाद पालिका की टीम द्वारा सभासदों के विरोध को देखते हुए अवैध रूप से बन रही दुकान को सीज किया गया. स्वामित्व कंपनी गार्डन में अनाधिकृत रूप से पालिका की संपत्ति में बन रहे दुकान की सूचना मिलते ही आठ सभासदों ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया.

मसूरी में सभासदों ने रुकवाया कार्य.

आठ सभासदों में जसबीर कौर, दर्षन रावत, प्रताप पंवार, गीता कुमाई, मनीशा खरोला, आरती अग्रवाल, कुलदीप रौछेला, पंकज खत्री कंपनी गार्डन पहुंचे. जिन्होंने अवैध रूप से बन रही दुकान के काम को रुकवाया. सभासदों ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा एक ओर मसूरी में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं अपने खास लोगों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करा रहे हैं. जिसका उदाहरण मसूरी के गार्डन में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा नियम कानून सबके लिए बराबर होने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी में अतिक्रमणकारियों को शह दिया जाता है, इसका विरोध किया जाएगा. गुस्साए सभासदों ने कहा कि किसी भी तरीके से अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:श्रीनगर में कोरोना के 24 नये मामले आये सामने, काशीपुर में कल से लगेगा संडे बाजार

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कंपनी गार्डन का मामला उनकी संज्ञान में नहीं है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर कब्जा या मिर्नाण करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. पालिका प्रशासन से कंपनी गार्डन में किसी भी दुकान को सीज नहीं किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details