मसूरी:नगर पालिका के आठ सभासदों ने कंपनी गार्डन में अवैध रूप से बन रही दुकानों का विरोध कर कार्य को रुकवाया. जिसके बाद पालिका की टीम द्वारा सभासदों के विरोध को देखते हुए अवैध रूप से बन रही दुकान को सीज किया गया. स्वामित्व कंपनी गार्डन में अनाधिकृत रूप से पालिका की संपत्ति में बन रहे दुकान की सूचना मिलते ही आठ सभासदों ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया.
आठ सभासदों में जसबीर कौर, दर्षन रावत, प्रताप पंवार, गीता कुमाई, मनीशा खरोला, आरती अग्रवाल, कुलदीप रौछेला, पंकज खत्री कंपनी गार्डन पहुंचे. जिन्होंने अवैध रूप से बन रही दुकान के काम को रुकवाया. सभासदों ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा एक ओर मसूरी में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं अपने खास लोगों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करा रहे हैं. जिसका उदाहरण मसूरी के गार्डन में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा नियम कानून सबके लिए बराबर होने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी में अतिक्रमणकारियों को शह दिया जाता है, इसका विरोध किया जाएगा. गुस्साए सभासदों ने कहा कि किसी भी तरीके से अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.