देहरादून: मॉनसून सीजन ने भले ही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर ब्रेक लगा दिया हो, लेकिन फिर भी रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, शासन-प्रशासन चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं मुकम्मल होने के लगातार दावे कर रहा है, लेकिन मानसून सीजन में कुछ दिन की बारिश ने तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने के चलते तमाम यात्रियों और स्थानीय स्थानीय लोगों को सड़कें खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
यूं तो उत्तराखंड राज्य अपने भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा, भूकंप, भूस्खलन जैसी तमाम विपरीत परिस्थितियों से जूझता रहता है. मानसून सीजन में आपदा और भूस्खलन जैसी तमाम परिस्थितियां बनना आम बात है. मॉनसून आ चुका है, ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए शासन-प्रशासन द्वारा की गई तमाम व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं.