देहरादून:उत्तराखंड राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने चारधाम की यात्रा को संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत 15 जून से धामों के संबंधित जिलों के लोगों को चारधाम की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी है.
हालांकि, इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. बता दें, पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी चारधाम की यात्रा को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने यात्रा संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा था, जिस पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति दे दी है. इस संबंध में आज शाम तक एसओपी जारी होने की उम्मीद है.