देहरादून: यदि आप मई माह में उत्तराखंड की चारधाम यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां इस बार उत्तराखंड में कपाट खुलने के दौरान यात्रा करना खासा रोमांचक होने जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फ पड़ी है और इसका असर चारों धामों में देखने को मिल रहा है. बता दें कि 7 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है.
पढ़ें- CBSE रिजल्ट: सीएम त्रिवेंद्र ने स्टूडेंट्स को दी बधाई, उत्तराखंड में जश्न का माहौल
वैसे तो उत्तराखंड की शांत और सुंदर वादियां हमेशा ही पर्यटकों का दिल मोह लेती हैं. लेकिन इन दिनों उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियां कुछ ज्यादा ही खूबसूरत और मनमोहक हो गई हैं. पहाड़ियों पर गिरी ताजा बर्फ ने यहां का वातावरण खुशनुमा बना दिया है.
यह समय सबसे ज्यादा खास इसलिए भी है क्योंकि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है. ऐसे में आप प्रकृति और मन की शांति तीर्थाटन दोनों का आनंद एक ही जगह पर ले सकते है. बता दें कि 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेगे, जबकि 9 और 10 मई को केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. ऐसे में कपाट खुलने के दौरान उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक संतुष्टि तो मिलेगी ही साथ ही वे सौंदर्य और प्राकृतिक आनंद भी उठा सकेंगे.