देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन सरकार कोविड कर्फ्यू में ज्यादा ढील नहीं दे रही है. एक तरफ जहां सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया है. वहीं चारधाम यात्रा को शुरू करने की अनुमति को भी वापस ले लिया है. बताया ये जा रहा है कि चारधाम में तैयारी पूरी नहीं थी. इसीलिए यात्रा को अभी शुरू नहीं किया गया है.
कोरोना के मामले कम होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू में थोड़ी ढील दे दी है, लेकिन अभी भी पूरी तरह के अनलॉक नहीं हो रहा है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के बाद चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर भी अनुमति जारी की थी. हालांकि अब उस पर यू-टर्न ले लिया है. कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली रियायतों में चार धाम यात्रा की अनुमति की भी बात कही गई, लेकिन शासन ने शाम को जो एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है. उसमें चार धाम यात्रा का कोई जिक्र नहीं था.