ऋषिकेश:आचार्य संतोष त्रिवेदी पिछले 4 दिनों से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब आचार्य संतोष त्रिवेदी के समर्थन में चार धाम तीर्थ पुरोहित पंचायत भी उतर चुकी है. आज तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष ने सरकार को अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा वे इस मामले में जल्द ही जेल भरो आंदोलन करेंगे.
त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शन कर रहे संतोष त्रिवेदी को पुरोहित पंचायत का साथ मिला तीन महीने तक केदारनाथ धाम में अर्धनग्न होकर देवस्थानम बोर्ड और मास्टर प्लान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद अब आचार्य संतोष त्रिवेदी ने ऋषिकेश प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वे त्रिवेणी घाट पर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
आज चार धाम तीर्थ पुरोहित पंचायत ने भी संतोष त्रिवेदी का समर्थन करते हुए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां वे उनके आंदोलन में शामिल हुए. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से कई बार वार्ता करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई, जिस वजह से अब वह खफा हैं.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी की 'राह' पर हरदा, बजाएंगे घंटी-शंख, रखेंगे उपवास
चार धाम तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार लगातार पुरोहितो और पंडा समाज की उपेक्षा कर रही है. वह उनकी बातों को नहीं मान रही है. अब उनके पास एक आखिरी रास्ता यह बचता है कि वे सभी लोग आंदोलन को और उग्र करते हुए अपने परिवार और मवेशियों के साथ जेल भरो आंदोलन करें.