देहरादून:भगवान बदरी विशाल के कपाट आज सुबह पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गये हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदार धाम के भी कपाट खुल चुके हैं. ऐसे में कोविड-19 की वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए चारों धामों में विशेष प्रार्थना की जा रही है. इस मौके पर चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार ये यात्रा पिछले सालों के मुकाबले बेहद अलग है. कोविड-19 की महामारी के चलते इस बार यात्रा में श्रद्धालु धामों की तरफ रुख नहीं कर पा रहे हैं. चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई का कहना है कि इस बार धामों के कपाट खुलने का नजारा बेहद अलग है. मंदिर परिसर में जहां हर साल श्रद्धालुओं की कतारें लगा करतीं थीं, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.