देहरादूनः प्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट सूर्य ग्रहण के कारण सूतक काल में 16 घंटे तक बंद रहेंगे. ऐसे में शनिवार को शाम की आरती के बाद रात दस बजे से चारधाम समेत सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. रविवार को लगने जा रहे सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले यानि शनिवार रात 10:25 से शुरू होगा. जो 21 जून यानी रविवार को दोपहर 1:53 बजे तक रहेगा. जिसके चलते सभी मंदिरों के कपाट भी बंद रहेंगे.
रविवार को दोपहर 1:53 बजे सूर्यग्रहण का काल समाप्त होने के बाद मंदिरों में साफ-सफाई कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. इस साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण रविवार यानी 21 जून को लग रहा है. इस सूर्य ग्रहण का कार्यकाल साढ़े तीन घंटे तक रहेगा. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने की भी मनाही रहेगी. ग्रहण का खगोल शास्त्र और वैदिक ज्योतिष दोनों में विशेष महत्व होता है. भारत समेत कई देशों पर सूर्यग्रहण का असर दिखेगा.